पेड़ को बच्चे की तरह करें पालन पोषण



मरुधर गूंज, बीकानेर (5 जून 2024)। सुभाषपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत पेड़ संरक्षण संकल्प एवं पौध रोपण पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र निर्देशिका डॉ. रेशमा वर्मा ने बताया कि एक पौधे को पेड़ बनने के लिए एक बच्चे की तरह उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है अपने आसपास ऐसे पेड़ लगाए जो पर्यावरण को शुद्ध रखें पेड़ जीवन के लिए अनमोल है। जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण पेड़ हवा पानी सभी अत्यंत आवश्यक है आपके आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें। ऐसी वाहनों व कारखानों से निकलने वाली गर्मी वातावरण को हर दिन हर घड़ी प्रदूषित कर गर्म कर रही है। इसी के चलते पेड़ और जंगलों की कटाई को रोके हर दिन अपने आसपास एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करें। इसी के साथ  ममता मोदी ने बताया कि भारत के करोड़ों लोग यदि एक-एक पेड़ लगाकर संकल्प लेंगे तो हरियाली के साथ खुशहाली  भी आएगी ताहिरा विद्यार्थी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हम प्राकृतिक चीजों को हीअपना कर स्वस्थ रह सकते हैं। इसी के साथ कार्यक्रम में शामिल  डॉ रेशमा वर्मा  ममता मोदी, यासमीन आईना, ताहिरा, सिमरन, कुसुम, जैस्मिन, अलीशा, सनम, सुहाना और  यासमीन आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए पेड़ों के संरक्षण का सभी ने  एक व्यक्ति एक पेड़ और उसका संरक्षण का मिलकर संकल्प लिया।




लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments