on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (6 जून 2024)। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत सुभाष पुरा में 3 महीने का सर्टिफिकेट ब्यूटी थैरेपिस्ट प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र निर्देशिका डॉ रेशमा वर्मा ने बताया कि अभी विद्यार्थी के रूप में प्रशिक्षण लेकर ममता मोदी 20 महिलाओं को अपने ही एरिया में रोजगार व स्वरोजगार देने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे। इसी के साथ बताया कि महिला हुनर से अब तक लगभग 10000 महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद कई तरह से रोजगार स्वरोजगार शुरू कर चुकी है और लगातार काम कर रही है जैसे कि पार्लर खोलवाना, ब्यूटी पार्लर में काम दिलाना, किसी विद्यार्थी को संस्थान में कार्य लगातार कर रही है या किसी ने अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलाने, महिलाएं रोजगार और स्वरोजगार के प्रति जागरूक हैं। हुनर के लिए शिक्षा की कोई पाबंदी नहीं है। हर महिला किसी एक हुनर में एक्सपर्ट होकर सशक्त हो सकती है। बस इसके लिए मजबूत इरादे रखने पड़ेंगे तभी आप एक सफल महिला बन सकती है। ममता मोदी ने महिलाओं को फाइल प्रायोगिक कार्य प्रशिक्षण कोर्स आदि की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिथि श्री कौशलेश गोस्वामी जी को डॉक्टर रेशमा वर्मा ने तिलक लगाकर पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आईना, यास्मीन, ताहिरा, सिमरन, कुसुम, जैस्मिन, अलीशा, सनम और सुहाना आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वोदय बस्ती से पधारी सुमन जी जो जल्दी ही ब्यूटी थैरेपिस्ट कोर्स चालू करने जा रही है। उन्होंने भी महिलाओं को रोजगार से संबंधित प्रेरित किया।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information