भाजपा ने तैयार किया 'प्लान-बी', निर्दलीयों को मिल सकता है मंत्री मण्डल




मरुधर गूंज, बीकानेर (अश्विनी कुमार सांवलेरा, 7 जून 2024)। इण्डिया गठबन्धन इसी में खुश रह गया कि एनडीए को बहुमत का आकड़ा नहीं छुने दिया और उधर भाजपा ने अपना काम शुरू कर दिया। खबर आ रही है कि सात निर्दलीय सांसदों ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। सिर्फ यह ही नहीं तीन छोटी पार्टियों ने भी भाजपा को समर्थन देना शुरू ही कर दिया है। इस हिसाब से कुल 10 सांसदों का भाजपा को समर्थन मिला जिसके बाद अब एनडीए के पास 303 सांसदों का समर्थन हो गया। अब कुछ लोग ये भी दावा कर रही है कि ये तो बस अब शुरूआत है। इण्डिया गठबन्धन बैठके करता रह गया और सरकार बनाने का सपना देखता रह गया। इधर भाजपा एनडीए को मजबूत करने में लग गयी। इस खबर के आते ही सियासी गलियारों में तमाम अटकले लगने लगी है कि कही ये वजह तो नहीं की एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए 7 जून को ही चूना। सिर्फ ये ही नहीं जानकार ये भी कह रहे है कि यह वजह है कि शपथ ग्रहण की तारीख को आगे बढ़ाया गया। ये खबर मिल रही है कि 8 जून के की जगह 9 जून को शपथ ग्रहण हो सकता है। यानि भाजपा खुद को मजबूत करने में लगी है। वो बहुमत का आकड़ा जुटाने में लगी है। तो आप कहेंगे कि बहुमत एनडीए के पास है। तो फिर भाजपा क्यों परेशान है। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि भाजपा का हमेशा से ही 'प्लान-बीÓ तैयार करके रखती है। आप जानते है कि जैसे ही खबर आएगी कि भाजपा अकेले के दम पर बहुमत बनाने में विफल रही। वैसे ही एक खबर आयी कि चन्द्रबाबू नायडू और नितिश कुमार यादव ने एनडीए का समर्थन  छोड़ दिया तो भाजपा क्या करेंगी। क्योंकि इसको इनकार नहीं किया जा सकता कि नितिश कुमार की छवि पलटू राम और नायडू भी लोटे की तरह पलट सकते है। हालांकि दोनों दावा कर रहे है कि वो किसी भी स्थिति में एनडीए का साथ नहीं छोड़ेगें। नितिश कुमार जिस तरह शर्तें रख रहे है और फलाइट में तेजस्वि के साथ बैठकर दिल्ली आए और वहीं चन्द्रबाबू नायडू भी दिल्ली से लोटने के बाद ही एमके स्टाइलिंग से मिले। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि भाजपा ने इनकी शर्तें  नहीं मानी तो ये पलट सकते है। इसलिए भाजपा पहले से ही सतर्क है। और कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहती है। भाजपा काम पर लग गई है और खेल शुरू हो चुका है। 10 सांसद एनडीए से हाथ मिला चुकी है। अब जानकार कह रहे है कि 9 जून से पहले और सांसदों का एनडीए में शामिल होने की उम्मीद है।



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments