शिविर में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी




मरुधर गूंज, बीकानेर (9 जून 2024)। आर.एल.जी संस्थान द्वारा सासियों की बस्ती में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब व अशिक्षित तबके के लोग जो ऑफिसों में पहुंचते हैं पर पूरी प्रक्रिया को समझ नहीं पाते और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो उनकी सहायता करना इसलिए उनकी बस्ती में ही शिविर लगने से वे खुलकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे, साथ ही उनको सरकारी योजनाएं समझाकर उनका निराकरण कर पाए और उन्हें लाभ दिला सके।




शिविर में महिलाओं ने अपनी समस्या बताते हुवे अपनी राशन, पानी, बिजली, मजदूर डायरी, राशन कार्ड के बारे की जानकारी दी। महिलाओं ने कहा कि मतदान कर हमने अपना फर्ज निभाया अब चुने गए जन प्रतिनिधियों की बारी है|


 संस्थान सचिव रमेश सियोंता ने बताया कि शिविर में गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, समाधान ऑनलाइन सहित सभी योजनाओं की बारी की आमजन को बताया गया। संस्थान सदस्य प्रिया भार्गव ने कहा कि हम हर नागरिक के जीवन में खुशी लाना चाहते इसके तहत यह शिविर संचालित किया गया है |


इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चों को कपड़े, जूते, चप्पल व चिप्स, बिस्कुट वितरित किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंदना भारद्वाज, सहायिका कृष्णा गहलोत, मनोज, भगवानाराम  मौजूद थे।





लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments