on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (7 अगस्त 2024)। बीकानेर मंडल के सरूपसर-अनूपगढ़ के 65 किलोमीटर रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही बीकानेर मंडल के संपूर्ण 1780 रूट किलोमीटर वाले रेल मार्गों का पूर्ण विद्युतीकरण हो गया है। मंडल के लूणकरणसर, लालगढ़, कोलायत, चक-महाराज-का व कल्याणकोट ट्रैक्शन सब स्टेशन पर कार्य द्रुत गति से जारी है जिसके पूर्ण होते ही मंडल पर पूर्ण रूप से बिजली कर्षण लागू हो जाएगा। वर्तमान में बीकानेर मंडल पर 86 सवारी गाड़ियों व आवश्यकता अनुसार माल गाड़ियों का संचालन बिजली कर्षण पर किया जा रहा है।
बीकानेर -सादुलपुर -रेवाड़ी खंड के सादुलपुर- लोहारू हिस्से में बिजली कर्षण पर सवारी गाड़ियों का संचालन अक्टूबर 2022, चुरु-सादुलपुर में दिसंबर 2022, बीकानेर -चूरू में जुलाई 2023 से शुरू किया गया। बीकानेर से दिल्ली के मध्य चलने वाली सवारी गाड़ी 12457/58 का बिजली कर्षण पर दिनांक 31.8.2023 से संचालन शुरू किया गया । वर्तमान में इस खंड में 16 जोड़े (32 संख्या) सवारी गाड़ियों का संचालन बिजली कर्षण पर किया जा रहा है।
बीकानेर -सूरतगढ़ खंड में लूणकरणसर व लालगढ़ ट्रैक्शन सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है जिनके कमीशन होने पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर गाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा। सूरतगढ़- हनुमानगढ़ - बठिंडा खंड में बिजली कर्षण से मालगाड़ियों का संचालन हो रहा है क्योंकि अब रजियासर ट्रैक्शन सबस्टेशन चालू हो गया है अतः इस खंड में सवारी गाड़ियों के लिए भी इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन लागू किया जा सकता है। श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ में चक-महाराज-का ट्रेक्शन सब स्टेशन कार्य अभी प्रगति पर है व नावां ट्रेक्शन सब स्टेशन अधिकतम स्वीकृत लोड पर कार्यरत है अतः इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन सीमित स्तर पर लागू किया जा सकता है। मंडल के सभी रेल खंडों पर शीघ्र ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information