on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, जयपुर/बीकानेर (18 अक्टूबर 2024)। राजस्थान सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश और ऐच्छिक अवकाश दोनों का कैलेंडर जारी कर दिया है राजस्थान सार्वजनिक अवकाश के तहत कुल 33 अवकाश रखे गए हैं जबकि ऐच्छिक अवकाश के अंतर्गत कुल 20 अवकाश रखे गए हैं इसके अलावा वर्ष में समस्त शनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2025 में रखे जाने वाले सभी सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक वाइस पूरे लिस्ट जारी की गई है कि किस तिथि को किस उपलक्ष में अवकाश घोषित रहेगा आपको बता दें कि वर्ष 2025 में पहला अवकाश गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष में 6 जनवरी 2025 का रहेगा इसके बाद दूसरा अवकाश गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का रहेगा इसके बाद तीसरा अवकाश देवनारायण जयंती 4 फरवरी का रहेगा।
फिर रामनवमी का अवकाश 4 अप्रैल का रहेगा फिर श्री महावीर जयंती 10 अप्रैल की रहेगी इसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 11 अप्रैल और डॉक्टर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल की रखी गई है इसके बाद गुड फ्राइडे अवकाश 14 अप्रैल का रहेगा और परशुराम जयंती 29 अप्रैल की रहेगी इनके उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
महाराणा प्रताप जयंती 29 मई को मनाई जाएगी और ईद उल जुहा 7 जून को मनाया जाएगा इसके बाद मोहर्रम चांद से 7 जुलाई का अवकाश रहेगा और विश्व आदि दिवस अवकाश 9 अगस्त का रहेगा।
रक्षाबंधन का अवकाश 9 अगस्त का और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त और श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त की रहेगी इसके बाद रामदेव जयंती, तेजा दशमी एवं खेजड़ली शहीद दिवस के लिए अवकाश 2 सितंबर का रहेगा।
बारावफात चांद से 5 सितंबर को, नवरात्र स्थापना एवं महाराजा अग्रसेन जयंती अवकाश 22 सितंबर को और दुर्गा अष्टमी अवकाश 30 सितंबर को रहेगा इसके बाद विजय दशमी की छुट्टी 2 अक्टूबर को रहेगी फिर महात्मा गांधी जयंती के लिए अवकाश 2 अक्टूबर का रहेगा।
दीपावली के उपलक्ष में छुट्टी 20 अक्टूबर की रहेगी इसके बाद गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर और भाई दूज 23 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी फिर गुरु नानक जयंती 5 नवंबर को मनाई जाएगी और क्रिसमस डे 25 दिसंबर को एवं गुरु गोविंद सिंह जयंती 27 दिसंबर को मनाई जाएगी इस तरह कुल 33 अवकाश घोषित किए गए हैं जिनकी लिस्ट नीचे पीडीएफ से देख सकते हैं।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information