on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (18 अक्टूबर 2024)। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू के जस्सूसर गेट स्थित घर के आगे तथा पवनपुरी स्थित रिलायंस फ्रैश के सामने आयुमंत्रा पर औषधि खीर का वितरण किया गया।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में औषधिय केसर निर्मित खीर का वितरण किया गया।आयुर्वेदाचार्य वैध डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि मृगशिरा नक्षत्र में साधित जड़ीबूटियों, केसर द्वारा निर्मित औषधीय खीर दमा, न्यूमोनिया, अस्थमा, अवसाद, स्ट्रेस आदि रोगियों के लिए लाभकारी है।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में परंपरागत देशी तरीके से गोबर के उपलों से चूल्हे पर औषधिय खीर को तैयार कर खुले आसमान में चांद की चांदनी में रात भर रखकर सुबह औषधिय खीर का वितरण दोनों स्थानों पर किया गया। औषधिय खीर का लाभ करीब 900 को लोगो ने लिया। इस कार्यक्रम में राजकुमार पंवार, जगदीश नायक, भीम बीकानेरी, गोविंद बिस्सा, रोहन मोदी, जयप्रकाश पारीक, नंदू भदोरिया, राजेश व्यास, लक्ष्मीकांत बिस्सा, गोपाल बिस्सा, पंकज किराडू, महेश व्यास आदि ने सहयोग किया।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information