मरुधर गूंज, बीकानेर (23 फरवरी 2025)। दी आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी 2025 को रात्रि 8:30 से रात्रि 10:30 बजे तक शिव भजनों की विशेष प्रस्तुतियों का कार्यक्रम होगा।
इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी द्वारा ध्यान के वर्चुअल आयाम भी कराए जाएंगे। संस्था के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अद्भुत संगम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरू भजन गायक जितेन्द्र सारस्वत द्वारा शिव भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां पेश की जाएगी। इस महाशिवरात्रि के सेलीब्रेशन को लेकर संस्था के सदस्य पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information