श्री डूंगरगढ़ में सेवानिवृत्त पेंशनरों का हुआ सम्मान





मरुधर गूंज, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़ (तोलाराम मारू) (18 दिसम्बर 2024)। पेशनर्स दिवस पर राजस्थान पेशनर्स समाज श्रीडूगरगढ द्वारा पेंशनर्स  भवन श्रीडूंगरगढ़ मेआयोजित सम्मान समारोह में  75 वर्ष के होने वाले सात पेशनरो को सम्मानित  किया गया। पेंशनर को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल  सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया।

उपकोषाघिकारी श्री डूंगरगढ़ संदीप पांडिया ने पेंशनर्स समस्या के संदर्भ में उपकोष कार्यालय द्वारा यथासंभव सहयोग कर निराकरण का प्रयास किया जायेगा। सभी पेशनर्स अपनी परिवेदना उपकोष कार्यालय में देवें। राजस्थान पेंशनर्स समाज जिला उपाध्यक्ष श्याम महर्षि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेशनर्स को जीवन में निराशा की भावना को हावी नहीं होने देना चाहिये। स्वयं को जितना संभव हो व्यस्त रखें और मस्त रहें।


उम्र के इस पड़ाव पर समन्वय के साथ परिवार व समाज को समय देने का प्रयास करें। दिन के कम से कम दो ढाई घंटे अपने मित्रों के साथ बिताए व पुस्तक  या ग्रंथ अध्ययन  सामाजिक कार्य आदि मे समय बिताना चाहिये।


पूर्व उपकोषाधिकारी श्री बजरंग शर्मा ने वर्तमान में पेंशनर्स के समक्ष आने वाली समस्या के निराकरण के बारे में अवगत कराते हुए अपनी सेवा हर समय उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। पेंशनर्स समाज के उपाध्यक्ष सत्यदीप ने कहा कि व्यक्ति में सेवा निवृति का भाव आना ही नहीं चाहिये। निवृति भाव उदासीनता को जन्म देता है।


उदासीनता ही जीवन यात्रा के समापन का पहला कदम होता है। अपने अनुभव का लाभ सबको मिल सके ,इस बात का सदा प्रयत्न करते रहना चाहिये।  संस्था मंत्री सत्यनारायण योगी ने सभी पधारे बंधुओं का स्वागत करते हुए सभी के सहयोग से हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। सम्मानित  तोलाराम मारू ने कहा कि पेंशनर्स भवन श्रीडूंगरगढ़ मे हर वर्ष 75 वर्ष पार  होने हर सेवा निवृत्त   को सम्मानित  करने परिपाटी  चला रखी है। जिसके लिए पेंशनर समाज के पदाधिकारयो  जी का आभार व्यक्त किया। 


तोलाराम मारू ने कहा कि उपकोषाधिकारी संदीप  पाडिया  हर संभव  पेंशनर की समस्या का समाधान तत्काल करते है। इसके लिए ऐसे उपकोषधिकारी पर हमे गर्व  है। 


रतन राजोतिया सोहन जी गोदारा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संयोजन श्री भंवर भोजक ने किया।


पेशनर्स समाज श्रीडूंगरगढ़ ने तहसील क्षेत्र के 75 वर्ष की पूर्णता करने वाले पेंशनर्स का शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले श्री तोलाराम मारु, श्रवण कुमार भार्गव, श्रीमती यशोदा बरथवाल, नागर मल माली, राधेश्याम सोनी, नेहनाराम चौधरी, धनाराम नाई और बुधाराम मेघवाल हैं। सम्मेलन समारोह में लगभग 90  पेशनर्स ने अपनी भागीदारी निभाई। सभी आगंतुकों का आभार कोषाध्यक्ष गोपीराम नाई द्वारा व्यक्त किया गया।


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments